Saturday, 20 July 2019

VASTU FOR HOUSE



1. कोई भी जमीन कहीं भी हो तो चौकोर हो या आयताकार हो, गोल, तिकोनी, तिरछी, पूर्व से कटी, नैऋत्य में बड़ी या वायव्य में बड़ी हो तो अग्निकोण बड़ा हो, अगर ऐसी जमीन मुफ्त में भी मिले तो त्याज्य है।

2. ईशान यानी पूर्व-उत्तर दिशा वाला भाग बड़ा हो तो चलेगा।
3. जमीन का ढलान पूर्व-उत्तर में हो तो शुभ रहेगा।

4. दक्षिण-पश्चिम में ढलान नहीं होना चाहिए। मैंने कई ऐसे मकान देखे हैं, जो बड़े-बड़े वास्तुविदों ने बनाए, लेकिन उसमें रहने वाले तबाह हो गए हैं। थोड़े से लालच व अधिक से अधिक जगह घेरने की मंशा ही घर का वास्तु बिगाड़ देती है।

5. ईशान कोण में मुख्य दरवाजा ठीक नहीं रहता।

6. पढ़ाई का स्थान उत्तर-पूर्व में हो व पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह कर बैठना शुभ रहेगा।

7. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के लिए उत्तर में सेफ होना चाहिए।

8. उत्तर दिशा में पानी रखना शुभ होता है।

9. आग्नेय में पानी या बोरिंग नहीं होना चाहिए।

10. कोई भी कमरा तिरछा नहीं होना चाहिए।